डुमरा. डीएम रिची पांडेय बुधवार को बैरगनिया प्रखंड के रिंग बांध पर मुसा चक (बलुआ टोला) में निर्माणाधीन बाढ़ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणाधीन बाढ़ आश्रय स्थल के कार्य को दो सप्ताह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करे. साथ ही अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को निर्देश दिया कि भवन प्रमंडल के साथ कोऑर्डिनेट कर उक्त कार्य को पूर्ण करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि संभावित बाढ़ को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें एवं अलर्ट मोड में रहे. बाढ़ या अन्य किसी भी आपदा के समय कोताही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सभी अंचलो के लिए प्रचार रथ रवाना
डुमरा. जिला में डूबने की घटनाओं की रोकथाम एवं बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के समय व बाढ़ के बाद बचाव के उपायों की जानकारी देने के निमित ऑडियो व वीडियो प्रचार रथ को डीएम रिची पांडेय ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उक्त प्रचार रथ सभी अंचलों में ऑडियो वीडियो के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर लगातार अगले 30 दिनों तक प्रचार प्रसार कर लोगों को डूबने की घटनाओं के रोकथाम एवं बाढ़ के पूर्व, बाढ़ के समय एवं बाढ़ के बाद बचाव के उपायों की जानकारी देंगे. इस मौके पर जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह व अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है