दूसरे चरण के प्रशिक्षण का डीएम ने किया निरीक्षण

जिला मुख्यालय स्थित श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:13 PM

शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार ने बुधवार को निरीक्षण किया. डीएम ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं मास्टर ट्रेनर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतदान कर्मियों को इवीएम व वीवीपैट से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया.साथ ही मास्टर ट्रेनर ने (पीओ, पी वन, पी टू, पी थ्री) मतदान कर्मी को चुनाव संपन्न कराते हुए वज्रगृह में जमा करने तक की जिम्मेदारी का प्रशिक्षण व कर्तव्य बोध कराया गया.तथा कहा कि मतदान के दिन (पीओ) मतदान दल के कर्मियों का सुप्रीमों बनकर नेतृत्व करेंगे. साथ ही हर बूथों पर मॉक पोल कराते हुए चुनाव अवधि में संबंधित डायरी संधारण करते रहेंगे. प्रशिक्षण में कहा कि सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से लेकर शाम 6 बजे तक प्रत्येक दो घंटे पर (पी थ्री) से बूथ पर डाले गए मत प्रतिशत की जानकारी लेना सुनिश्चित करेंगे. वहीं प्रशिक्षण में (पी वन) अधिकारी को मतदान सूची के प्रति में चिन्ह लगाने, मतदाता द्वारा अपने नाम की पर्ची लाये जाने पर उसका क्रमांक खोजकर थोड़ी ऊंची आवाज में उस क्रमांक को बोलेंगे. तथा पुरुष मतदाता के चौखंड में आरा तिरछा चिन्ह खिचेंगे एवं महिला मतदाता होने पर तिरछा चिन्ह खिंचने के बाद उसके क्रमांक को लाल लीड से घेर देंगे.जबकि मतदाता रजिस्ट्रर (17- ए) के अधिकारी (पी-टू) होंगे. इसके अलावा प्राप्त दस्तावेज सूची को भी देखेंगे और पर्ची जारी करेंगे.जिसमें मतदाता का क्रमांक होगा.साथ में (पी टू) अधिकारी हस्ताक्षर करेंगे.जो मतदाता को देते समय उनकी उंगलियों में अमिट स्याही लगाएंगे. तथा सामान्य मतदाता के बाएं हाथ के तर्जनी में एवं दृष्टिहीन व दिव्यांग के दाएं हाथ के तर्जनी में अमिट स्याही लगाते हुए पर्ची देकर (पी थ्री) के अधिकारी के पास भेजेंगे. वहीं (पी टू) अधिकारी द्वारा भेजे गए पर्ची को (पी थ्री) अधिकारी मतदाता से पर्ची लेंगे और उसे स्कोप में खोंसते चलेंगे.साथ ही मतदाताओं के उंगलियों में अमिट स्याही लगा है या नहीं, देखकर सुनिश्चित करेंगे.उसके बाद (पी थ्री) अधिकारी मतदाता के लिए सीयू से बैलेट जारी करेंगे.जब तक (पी…) का आवाज न हो. तब तक दूसरे मतदाता के लिए बैलेट जारी नहीं करेंगे. तथा (पी थ्री) अधिकारी सीयू व भीएसडीयू के मालिक होते हैं. जो बराबर सीयू व भीएसडीयू के केबलों पर सदैव ध्यान देंगे कि वह क्षतिग्रस्त ना हो. इसकी जांच करते रहेंगे. मौके पर एडीएम कृष्ण मोहन सिंह समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version