डीएम ने सेक्टर एप डाउनलोड करने का दिया निर्देश

समाहरणालय के संवाद कक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:50 PM

शिवहर: समाहरणालय के संवाद कक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई.बैठक में डीएम ने लोस चुनाव में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की.साथ ही डीएम ने इवीएम संचालन से जुड़े विषयों पर एवं इवीएम से सम्बंधित समस्याओं तथा उनके निदान के बारे मे समीक्षा की.तथा सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से उनके इवीएम प्रशिक्षण से सम्बंधित सवाल पूछे और इवीएम के सही प्रकार से हैंडलिंग से सम्बंधित समीक्षा की.तथा डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को सेक्टर एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया गया.बैठक में डीएम ने अवर निर्वाचन पदाधिकारी को 100 पश्नों का प्रश्नावली बनाकर सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को इवीएम संचालन दक्षता करने का निर्देश दिया गया.साथ ही डीएम ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सभी सेक्टर पदाधिकारियों को 5/5 की संख्या में प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया.वही बैठक में एसपी अनंत कुमार राय ने 21 अप्रैल को विशेष ऑब्जर्वर के आने से पहले सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को सभी एसओपी को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.मौके पर डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ एवं सीओ, सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version