डीएम ने प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों से मांगा स्पष्टीकरण
समाहरणालय के संवाद कक्ष में बुधवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
शिवहर: समाहरणालय के संवाद कक्ष में बुधवार को डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस दौरान डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति को अपनी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया. बैठक में समीक्षा के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों के खराब प्रदर्शन पर उचित कार्रवाई करते हुए सिविल सर्जन के माध्यम से स्पष्टीकरण की मांग की गई. बैठक में डीएम ने अस्पताल में बायोमैट्रिक उपस्थिति नहीं बनाने वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई. सिविल सर्जन को ऐसे अधिकारियों की जानकारी राज्य स्तर पर भेजने का निर्देश दिया गया और सभी चिकित्सकों को समय पर बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. डीएम ने पेड मोबिलाइजर का भुगतान न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला स्तरीय अस्पतालों को ओपीडी निबंधन को पूर्णतः ऑनलाइन करने का निर्देश दिया है. साथ ही डीएम ने प्रतिदिन 40 मरीजों को प्रति चिकित्सक देखने का लक्ष्य सुनिश्चित करने करने के लिए रोस्टरवार ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत लाभार्थियों की इन्ट्री समय पर नहीं करने पर संबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर और लेखापाल पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. साथ ही डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को अपने- अपने प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने और जन- आरोग्य समिति गठित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की अपेक्षा जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है