नगर निगम में जल जमाव को लेकर डीएम बोले
नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया.
डुमरा. नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम रिची पांडेय ने शहर में जल जमाव संबंधित प्राप्त शिकायतों पर नाराजगी प्रकट किया. उन्होंने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी नालों की सफाई वर्षा पूर्व संपादित कर लेने एवं आवश्यकता अनुसार पंप के द्वारा बारिश के जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न वार्डों में निर्मित नालों की उड़ाही ससमय करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि इस संबंध में कार्य को गति देना सुनिश्चित करें, ताकि बरसात में आम लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में उपस्थित विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों को डीएम ने हिदायत दी कि अपने कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा ब्लैक लिस्टेड के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व हर हाल में सभी नालों की उड़ाही ससमय पूर्ण कर लें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आगे आने वाले दिनों में इस संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में नगर निगम क्षेत्र से जल जमाव की समस्या के निदान के लिए स्टॉम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा किया. इसके अतिरिक्त हर घर नल का जल योजना, आश्रय स्थल योजना, नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सड़क एवं नाला निर्माण की अद्धतन स्थिति, जल जमाव के निवारण के लिए कार्य योजना का समीक्षा किया. इस मौके पर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक बुडको, सिटी मैनेजर, कार्यपालक अभियंता नगर विकास प्रमंडल व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है