बथनाहा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बथनाहा में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की लेट लतीफी में कोई सुधार नहीं है. शनिवार को बडी़ संख्या में मरीज पहुंचे थे. तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों की सेहत बिगड़ी है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक गर्मी की चपेट में आ रहे हैं, इस कारण बुखार के साथ पेट दर्द, दस्त और अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बावजूद इसके सुबह आठ बजे से दो बजे तक के ओपीडी चिकित्सक की लेट लतीफी आज भी जारी रही. प्रखंड स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष राम एकबाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि ओपीडी में तैनात चिकित्सक 10.30 बजे के बाद ही ड्यूटी पर आते हैं तथा दोपहर 1.00 बजे के आसपास चले जाते हैं. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के रामपुर निवासी संजय कुमार की पत्नी अनिता देवी, भटौलिया निवासी अमित कुमार, कोईली गांव के रामदेव महतो ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए सुबह 7.30 में आये हैं. आठ बजे डाटा आपरेटर सोनू कुमार ने पर्ची बनाया. जिसके बाद से इंतजार कर रहे हैं. डाक्टर साहब साढ़े दस बजे आये हैं. स्वास्थ्य केंद्र बथनाहा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फायजा ताहिर ने बताया कि नौ से सवा नौ बजे तक सभी चिकित्सक व कर्मी अस्पताल पहुंच गये थे. लेटलतीफी की बात सही नहीं है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है