पागल कुत्ते ने महिला समेत 10 को काटकर किया जख्मी
शहर में पागल कुत्ते का आतंक कम नहीं हो रहा है. लगातार विभिन्न मोहल्ले से पागल कुत्ता के काटने की खबरें आ रही रही है.
सीतामढ़ी. शहर में पागल कुत्ते का आतंक कम नहीं हो रहा है. लगातार विभिन्न मोहल्ले से पागल कुत्ता के काटने की खबरें आ रही रही है. रविवार की शाम पागल कुत्ते ने शहर के जानकी स्थान मंदिर के पास महिला समेत 10 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया. जख्मी भिखारी कुमार, सुनील कुमार, सुनीता देवी, फारूख अंसारी, साक्षी कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं, अन्य जख्मी लोग प्राइवेट क्लीनिक में अपना इलाज कराया. जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार के उपरांत एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाया गया. मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व ही पागल कुत्ते ने डुमरा रोड, बाइपास रोड, जयप्रकाश पथ, प्रतापनगर एवं मेहसौल मोहल्ले में 110 से अधिक व्यक्तियों को काटकर जख्मी कर दिया था. अबतक नगर निगम के द्वारा इसके नियंत्रण को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है