16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : 37 रक्तवीर व वीरांगनाओं ने जनसेवा को किया रक्तदान

इस अवसर पर रक्तदाता समूह सीतामढ़ी के टीम लीडर नीरज गोयनका ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है, जो करने के बाद रक्तदाताओं को गौरव की अनुभूति होती है.

सीतामढ़ी. शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव के बलिदान दिवस पर निफा के संयोजकत्व में देश भर में 21 से 23 मार्च तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय रक्तदान कार्यक्रम अंतर्गत सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदाता समूह सीतामढ़ी के तत्वावधान व बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन सीतामढ़ी इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मौके पर कुल 37 रक्तवीर व वीरांगनाओं ने जनसेवा के लिए रक्तदान किया. जिसमें सक्षम कुमार, संतोष गुप्ता, अमरनाथ कुमार, खुशबू कुमारी, अन्नू सिंह, पुरुषोत्तम कुमार समेत कई ने पहला रक्तदान किया. इस अवसर पर रक्तदाता समूह सीतामढ़ी के टीम लीडर नीरज गोयनका ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा कार्य है, जो करने के बाद रक्तदाताओं को गौरव की अनुभूति होती है. बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर की सूचना बहुत कम समय मे होने के बाद भी तीन दर्जन से अधिक रक्तदानियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया. उन्होंने सभी रक्तदानियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा का यह व्रत कभी नहीं थमने पाए, इसका ख्याल रखते हुए आगामी रक्तदान शिविरों में अधिक रक्तदानियों की भागीदारी के लिए प्रयासरत रहने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में रक्तदाता समूह सीतामढ़ी के सह संयोजक संदीप डालमिया, बीपीए के सचिव अमरनाथ कुमार, संतोष कुमार सोनू, डॉ राजेश कुमार सुमन, पूर्व सैनिक अनिल कुमार, डॉ प्रतिमा आनंद, सारिका गुप्ता, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, आकाश कुमार शानू, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, सतीश कुमार, बीएसएसआरयू के अमित कुमार व आलोक कुमार समेत अन्य गणमान्य व रक्तदानी मौजूद रहे. रक्त संग्रहण का कार्य एलटी तनवीर जकी व राजू कुमार ने किया. इस अवसर पर सभी रक्तदानियों को मोमेंटो, तिरंगा पट्टा व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel