21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में एक दर्जनों घर राख, एक झुलसा

पुरनहिया: प्रखंड क्षेत्र की बराही जगदीश गोट व बेदौल आदम गांव में आग लगने से दर्जनों घर जल गये. बराही जगदीश गांव में करीब 11 बजे सबसे पहले शेख भोला के घर में आग लगी.

पुरनहिया: प्रखंड क्षेत्र की बराही जगदीश गोट व बेदौल आदम गांव में आग लगने से दर्जनों घर जल गये. बराही जगदीश गांव में करीब 11 बजे सबसे पहले शेख भोला के घर में आग लगी. लपटें इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते आसपास के घर भी इसकी चपेट में आ गए. अगलगी के दौरान गैस सिलेंडर फटने से आग की लपटें और भयावह हो गयीं. इस दौरान मो वोकैल, मो खुरसैद, कमरे आलम, गुड्डू, शेख कमरूल, शेख अयातुल्लाह, शेख नथुनी, शेख नासीर, शेख कबीर, शेख नजीर, शेख बशीर, शेख जसीर, कबीर, अंबिया खातून, मजरुल हक, गोनौर सहित कुल 23 लोग का घर जलकर राख हो गये. आग की चपेट में आने से मो खुरसैद झुलस गये. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जा रहा है. आग पर ग्रामीणों व अग्निशमन विभाग के सहयोग से काबू पाया गया. अगलगी में टायर व बकरा सहित करीब 20 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें