अगलगी में छतौनी गांव के दर्जनों घर जलकर राख

जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र स्थित छतौनी गांव वार्ड नंबर सात में अचानक आग लगने से मवेशी, सहित दर्जनों घरों के लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 8:06 PM

शिवहर: जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र स्थित छतौनी गांव वार्ड नंबर सात में अचानक आग लगने से मवेशी, सहित दर्जनों घरों के लाखों की संपत्ति जल का राख हो गया. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घरों में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित सभी सामान जलकर राख हो गया है. इस दौरान स्थानीय मुखिया विजय कुमार सिंह ने अगलगी की घटना पर काफी दुख व्यक्त किया है. कहा कि अगलगी में नंदलाल साह, फेकू साह, जगदेव मंडल उर्फ कछु मंडल, श्रेष्ठ मंडल, सुशील सिंह, दीपक सिंह सहित अन्य लोगों का घर एवं घर में रखा लाखों की संपत्ति, मवेशी जलकर राख हो गया है. कहा कि पंचायत और प्रशासन स्तर से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि गरीबों को राहत मिल सके. वहीं तरियानी सीओ कुमार रोहित ने बताया कि अगलगी में कितने घर जलें हैं. उसकी जांच करवाई जा रही है. फिलहाल चार घर जलने की सूचना मिली है. पीड़ित परिवारों को पॉलिथीन सीट उपलब्ध करा दी गई है.

Next Article

Exit mobile version