शराब के नशे में ऑटो चालक ने मारी ठोकर
शराब के नशे में ऑटो चलाने के क्रम में ऑटो चालक ने एक अधेड़ को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
मेजरगंज. शराब के नशे में ऑटो चलाने के क्रम में ऑटो चालक ने एक अधेड़ को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना सोमवार के शाम की बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, ऑटो को जब्त करते हुए पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय थाना में चालक थाना क्षेत्र के खैरवा गोट निवासी मुदीप राम के विरुद्ध एसआइ विजय कुमार के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घायल की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत डुमरिया थाना क्षेत्र के बलरा गांव निवासी नजरे आलम के रूप में की गयी है.