नशे में युवकों ने की पुलिस टीम से हाथापायी, तीन गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के बनौल गांव में सोमवार की रात शराब के नशे में धुत युवकों ने पुलिस टीम से बदतमीजी की तथा हाथापायी की.
बोखड़ा. थाना क्षेत्र के बनौल गांव में सोमवार की रात शराब के नशे में धुत युवकों ने पुलिस टीम से बदतमीजी की तथा हाथापायी की. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इन युवकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के राजखंड गांव निवासी रामफल महतो के पुत्र कमलेश कुमार, रामविनय के पुत्र सोनू कुमार एवं रामसूरत महतो के पुत्र रूपेश कुमार के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्ती पर निकली थी. इसी क्रम में रात्रि 10 बजे सूचना मिली कि बनौल महारानी स्थान के पास कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम जब सत्यापन को वहां पहुंची तो नशे में धुत युवकों द्वारा पुलिस से बदतमीजी व हाथापायी की गयी. इसके बाद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं समेत अन्य धारा में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है