Loading election data...

शराबी ने ईंट से प्रहार कर पत्नी को मार डाला

थाना क्षेत्र के मेहसौल में शराबी ने ईंट से प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:29 PM

– थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव में सोमवार को देर रात की घटना – ग्रामीण रौशन कुमार साह की पत्नी थी रानी देवी, आरोपित फरार – प्रावि बरई टोला में रसोइया थी रानी, घर से पांच सौ मीटर की दूर नयकी पोखर के समीप मिला खून से सना शव रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी) . थाना क्षेत्र के मेहसौल में शराबी ने ईंट से प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी. घटना सोमवार रात की है. उसकी पहचान मेहसौल निवासी रौशन कुमार साह की पत्नी रानी देवी (36) के रूप में की गयी है. उसका शव गांव के नयकी पोखर के समीप से बरामद किया गया. बताया गया कि वह गांव के प्राथमिक विद्यालय बरई टोला में रसोइया के रूप में काम करती थी. उसका पति रौशन ट्रक चालक है. दीपावली के में घर आया था. ग्रामीणों का कहना है कि शराब पीने के कारण रौशन का अपनी पत्नी से बराबर विवाद होता था. दो तीन दिन पूर्व भी उसके साथ उसने मारपीट की थी. इसकी सूचना किसी ने 112 पर डायल कर दी थी. सूचना पर पहुंची 112 नंबर वाहन के पुलिस ने रौशन को डांट डपट कर विवाद को शांत कराया था. ग्रामीण बताते हैं कि रानी देवी अपने घर पर शौचालय का निर्माण करा रही थी. सोमवार को रानी देवी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मेहसौल शाखा से पैसे की निकासी की थी. उसके शराबी पति ने उससे रुपये ले लिया. शराब पी गया. विवाद का कारण ग्रामीण यही मानते हैं. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पता भेजा. घटना के पश्चात रौशन घर से फरार हो गया. रानी के भाई अवध कुमार ने बताया कि बहन की शादी 12 वर्ष पूर्व मेहसौल गांव निवासी देवनारायण साह के पुत्र रौशन कुमार से हुई थी. अक्सर रौशन बहन के साथ मारपीट किया करता था. कई बार हम लोगों ने मेहसौल आकर दोनों के बीच समझौता भी कराया था. बीती रात किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ, इसके कारण रौशन ने बहन के साथ मारपीट की. अपनी जान बचाने के लिये बहन घर से भागने लगी. इसी दौरान रौशन ने घर से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर नयकी पोखर के समीप उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. ईंंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. पुत्री ने कहा- नशे में मां से मारपीट करते थे पिता रानी चार बच्चों की मां थी. उसकी सबसे बड़ी पुत्री ज्योति कुमारी की उम्र 10 वर्ष, खुशबू कुमारी की आठ वर्ष, मीनाक्षी कुमारी की छह व पुत्र रौनक कुमार करीब चार वर्ष का है. मां की मौत के बाद चारों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. सबसे बड़ी समस्या अब इन चारों बच्चों की परवरिश का है. उसकी बड़ी पुत्री ज्योति का कहना है कि उसके पापा शराब पीकर उसकी मां के साथ मारपीट करते थे. कल देर रात पापा मां के साथ मारपीट कर रहे थे. पापा ने हमको डांट कर सोने के लिए बोला. हम सोने चले गये. पापा ने मां को दूसरे कमरे में बंद कर दिये. मैं सो गयी. इसके बाद क्या हुआ मुझे मालूम नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version