सीतामढ़ी. बारिश रुकने के बाद आसमान से बादलों के छंटते ही लोग गर्मी से बेहाल हो उठे हैं. बर्दाश्त नहीं होने वाली तेज धूप और सहन नहीं हो सकने वाली गर्मी से हर कोई परेशान रहा. इस बीच शहर व बथनाहा प्रखंड क्षेत्र समेत जिले के विभिन्न इलाकों में बिजली की आंख मिचौली का खेल भी चलता रहा. पसीने से लोग लथपथ दिखे. लोगों के तन नहीं सूख रहे थे. शहर में जूस, आइस्क्रीम, सिकंजी, सत्तु, कोल्डड्रिंक्स व अन्य ठंडे पेय पदार्थ के सहारे लोग गर्मी से बचने की कोशिश करते दिखे. इधर, जिला कृषि विज्ञान केंद्र से भारत मौसम विभाग द्वारा जिले के लिए जारी एडवाइजरी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आज तापमान में और वृद्धि की संभावना है. यानी आज शुक्रवार की तुलना में जिले वासियों को और अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 39 से 40 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पुर्वानुमान है. रविवार को भी करीब 38 से 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रह सकता है, यानी अगले तीन दिन जिलेवासियों को पसीने वाली गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है