28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सरकारी कार्यलयों में शुरू होगा ई-ऑफिस, प्रधान सहायकों को मिला प्रशिक्षण

सभी सरकारी कार्यालयों को स्मार्ट बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने ई-ऑफिस शुरू करने का कार्य योजना तैयार किया है.

डुमरा: सभी सरकारी कार्यालयों को स्मार्ट बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने ई-ऑफिस शुरू करने का कार्य योजना तैयार किया है. इसको लेकर गुरुवार को समाहरणालय में जिला आईटी शाखा के तत्वाधान में सभी शाखाओं के प्रधान सहायकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया गया. इस कार्यक्रम का डीएम रिची पांडेय भी शामिल होकर ई-ऑफिस के संबंध में कर्मियों को जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर के द्वारा ई-ऑफिस के संबंध में विस्तार से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गई. इस दौरान सभी को ई-ऑफिस के संचालन संबंधी आवश्यक बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी. इस दौरान डीएम ने कहा कि ई-ऑफिस की शुरुआत होने से जहां एक ओर समय की बचत होगी, वहीं दूसरी ओर सरकारी कार्यों में पहले की अपेक्षा पारदर्शिता आएगी. इसमें सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस दौरान पेपर लेस कार्य किया जाएगा. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी तकनीकी जानकारी से आप अवगत हो लें, ताकि ई-ऑफिस के संचालन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े. मौके पर डीआइओ मुकेश कुमार झा व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें