आठ बच्चों को बाल श्रम से कराया मुक्त

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिला पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम के द्वारा मुख्यालय डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:15 PM

सीतामढ़ी. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिला पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम के द्वारा मुख्यालय डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर पुलिस, इकाई मो नजीब अनवर के निर्देशन में बाल श्रम के खिलाफ़ रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र में सघन रेस्क्यू अभियान चलाकर आठ बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है. मुक्त बच्चों से होटल, मोटर गैरेज आदि में 40 रूपया से 100 रुपया न्यूनतम मजदूरी से भी कम दैनिक मजदूरी देकर अत्यधिक समय तक कार्य करवाया जाता था. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर पुलिस एवं बचपन बचाओ आंदोलन की अनूठी पहल से इन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया. इन बच्चों से बाल श्रम करवाने वाले नियोजक के विरुद्ध नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जा रही है. मुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाने में बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, शिवशंकर ठाकुर एवं थाना के पुलिस अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version