17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉब सह मार्गदर्शन कैंप में आठ शिक्षित बेरोजगार युवकों का हुआ चयन

बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय में सोमवार को स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ.

सीतामढ़ी. बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय में सोमवार को स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कंपनी के प्रतिनिधि अलोक कुमार द्वारा जॉब कैंप में उपस्थित आवेदकों को जॉब संबंधी कार्य, कार्यस्थल, वेतन, भत्ते, प्रशिक्षण एवं कंपनी के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. कंपनी द्वारा बताया गया यह जॉब जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर के रूप में है. कंपनी द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया. यंग प्रोफेशनल अमन कुमार द्वारा जॉब कैंप में उपस्थित आवेदकों को उनके कैरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे अलग-अलग कार्यक्रमों के अलावा निजी क्षेत्रों में भी एनएपीएस अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार ले सकते हैं. जिला कौशल प्रबंधक द्वारा आवेदकों को बताया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदकों को तीन महीने का केवाइपी कोर्स कराया जाता है, जिससे अभ्यर्थि कंप्यूटर कोर्स में प्रशिक्षण लेकर अपने हुनर द्वारा कहीं भी रोजगार ले सकते हैं. कार्यक्रम द्वारा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जाता है, जिससे उनको रोजगार मिल सके. जॉब कैंप में 26 आवेदकों ने भाग लिया. कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित आवेदकों से कुल 11 बॉयोडाटा प्राप्त किया गया. अंत में कंपनी द्वारा कुल आठ आवेदकों का चयन किया गया. कैंप के सफल संचालन में लिपिक संदीप कुमार, यंग प्रोफेशनल अमन कुमार, जिला कौशल प्रबंधक कुमार रितुराज, जिला कौशल प्रबंधक चंदन कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ अनीश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अवनीश कुमार, कार्यालय परिचारी सचिन कुमार, शिवशंकर प्रसाद, राजकिशोर कुमार तथा जिला नियोजनालय के अन्य कर्मियों का सक्रिय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें