पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत अंतर्गत परसौनी गांव के वार्ड नंबर चार में बुधवार की शाम अगलगी में आठ घर जलकर खाक हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी के सिर से छत छिन गयी. किसी की जिंदगी भर की कमाई जलकर राख हो गया. हल्ला होने पर लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार, आग लगने से ग्रामीण त्रिशूल सहनी, बिकाऊ सहनी, अमरजीत सहनी, कमल सहनी, भोगी सहनी, चलितर सहनी, रामयश महतो और रामबाबू सहनी आदि के परिवारों को बेसहारा कर दिया. घर के साथ-साथ अनाज, कपड़े, फर्नीचर, नगदी सब कुछ राख हो गया. पीड़ित परिवार सरकार और जिला प्रशासन से अविलंब राहत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

