20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में महिला समेत आठ लोग जख्मी, दो रेफर

ना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मारपीट की घटना में महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गए.

पुपरी. थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मारपीट की घटना में महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गए. जख्मी थाना क्षेत्र के बिरौली निवासी मदन दास की पुत्री खुशबू कुमारी, मंजू कुमारी, सपना कुमारी, धकजरी गांव निवासी राम प्रभु ठाकुर, सूर्यपट्टी गांव निवासी ओपेंद्र राय की पत्नी इंद्रा देवी, अमरजीत राय की पत्नी ललिता देवी व आवापुर गांव निवासी गणेश पटेल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. चिकित्सक ने सभी जख्मी को प्राथमिकी उपचार करने के बाद सूर्यपट्टी के इंद्रा देवी व ललिता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. 270 लीटर शराब व दो बाइक जब्त, तस्कर फरार पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा भिट्ठामोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 270 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ दो बाइक को जब्त कर लिया गया है. जबकि अंधेरा का लाभ उठाते हुए तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व के कांड का फरार अभियुक्त गिरफ्तार बथनाहा. थाने की पुलिस टीम ने रविवार को रूपौली गांव में छापेमारी कर पूर्व के कांड में फरार अभियुक्त सोनेलाल मियां के पुत्र मुन्ना मियां को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध दो वर्ष पूर्व सड़क जाम मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें