29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ एसआइ व तीन एएसआइ की हुई पोस्टिंग

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने आठ एसआइ व तीन एएसआइ की थानों व प्रतिष्ठानों में पोस्टिंग की है.

सीतामढ़ी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने आठ एसआइ व तीन एएसआइ की थानों व प्रतिष्ठानों में पोस्टिंग की है. सूची के मुताबिक, सीतामढ़ी नगर थाना में पुअनि उदय कुमार दास को अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई, परसौनी थाना में पोस्टिंग की गयी है. इसके अलावा परसौनी थाना में पुअनि राजेश कुमार-2 को सीतामढ़ी नगर थाना अनुसंधान इकाई, बैरगनिया थाना में पुअनि अर्जुन प्रसाद को डुमरा थाना अनुसंधान इकाई, सपुअनि शशि कुमार श्रीष को एएलटीएफ-1 चीनी मिल रीगा से नानपुर थाना अनुसंधान इकाई, सपुअनि विष्णुदेव मांझी को पुलिस केंद्र से बैरगनिया थाना अनुसंधान इकाई, डुमरा थाना में पुअनि प्रिती भारती को सुरसंड थाना(प्रभारी महिला हेल्प डेस्क/अनुसंधान इकाई), पुअनि श्यामदेनी राय को पुलिस केंद्र से एसडीजेएम सदर, एसीजेएम-1 सीतामढ़ी निचला तल्ला, पुअनि रामाश्रय प्रसाद को पुलिस केंद्र से एडीजे-1(एससीएसटी सेशन चिल्ड्रेन) सीतामढ़ी बीचला तल्ला, पुअनि ब्रज बिहारी राय को पुलिस केंद्र से मानस सोनावाला, अभिनव कुमार, अभिषेक कुमार, उमाकांतसभी जेएम-2 सीतामढ़ी पुपरी पुरानी कोर्ट, पुअनि सुरेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस केंद्र से एएलटीएफ 6 रून्नीसैदपुर थाना तथा सपुअनि महेंद्र महतो को पुलिस केंद्र से एएलटीएफ-1 चीनी मिल, रीगा में पोस्टिंग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें