19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेला में 3000 बोतल शराब के साथ लाइनर समेत आठ तस्कर गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान नरंगा गांव के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, ऑटो व बाइक से भारी मात्रा में नेपाल निर्मित सौंफी शराब बरामद किया है.

बेला. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान नरंगा गांव के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी, ऑटो व बाइक से भारी मात्रा में नेपाल निर्मित सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही इस धंधे के लाइनर समेत कुल आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के दरबार लालबंदी गांव निवासी सरोज कुमार, संजय कुमार, संतोष कुमार व विमलेश कुमार तथा सोनबरसा थाना क्षेत्र के ही मठिया तेतरिया निवासी नवल कुमार, सुबोध राय, अविनाश कुमार एवं संजय यादव के रुप में हुई है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन ने बताया कि तलाशी के क्रम में वाहनों से कुल 3000 बोतल शराब बरामद किया गया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी, ऑटो व अपाचे बाइक जब्त कर ली गयी है. इस संबंध में पुअनि विजेंद्र प्रसाद के आवेदन पर बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आठों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें