सहियारा में बाइक की ठोकर से बुर्जुग की मौत

सहियारा थाना क्षेत्र के रीगा-मेजरगंज पथ के मौदह चौक के समीप बाइक की ठोकर से जख्मी बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:53 PM

सीतामढ़ी. सहियारा थाना क्षेत्र के रीगा-मेजरगंज पथ के मौदह चौक के समीप बाइक की ठोकर से जख्मी बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मौदह गांव निवासी स्व लक्ष्मी चौधरी के 65 वर्षीय पुत्र रामवृक्ष चौधरी के रूप में की गयी है. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम रामवृक्ष चौधरी चौक स्थित एक नाश्ते की दुकान से नाश्ता कर सड़क पर निकले थे कि मेजरगंज की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अपाचे बाइक सवार से ठोकर लग गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. वहीं, अपाचे बाइक चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. सहियारा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version