15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sitamadhi News, परसौनी में तेज रफ्तार ऑटो के पलटने से बुर्जुग महिला की मौत

सीतामढ़ी-शिवहर एनएच- 227 मुख्य मार्ग में थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार मस्जिद के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से बुर्जुग महिला सवार की मौत हो गयी.

सीतामढ़ी/परसौनी सीतामढ़ी-शिवहर एनएच- 227 मुख्य मार्ग में थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार मस्जिद के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से बुर्जुग महिला सवार की मौत हो गयी. मृतका की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के हरपुर वार्ड नंबर 13 निवासी जनारसी देवी के रूप में हुई. इस दौरान ऑटो छोड़कर चालक फरार हो गया. बुरी तरह जख्मी महिला को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, किंतु रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया तथा दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया. पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि जनारसी देवी ऑटो में सवार होकर परसौनी से अपने घर जा रही थी. इसी दौरान ऑटो पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उधर, दुर्घटना में महिला की मौत से गुस्साये परिजन व स्थानीय लोगों ने बुधवार को टायर जलाकर व सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. करीब तीन घंटे तक सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 227 जाम रहा. इससे उक्त मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. परसौनी व पिपराही थाना के पहुंचने पर समझा बुझाकर व उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया गया. मृतका के देवर सोहन साह ने अस्पताल की कुव्यवस्था पर सवाल उठा दिया. बताया कि जब मेरे भाभी को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया, उस वक्त चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरती गयी. मौजूद चिकित्सक ने दर्द से कराह रही जनारसी देवी को अस्पताल में भर्ती करना भी मुनासिब नहीं समझा. चिकित्सक ने ऑटो पर ही देखकर, बिना प्राथमिक उपचार किए रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें