शिवहर में कल शाम 6 बजे से थम जाएगा चुनावी प्रचार- प्रसार
जिले में छठे चरण के दौरान 25 मई को 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र के 317 बूथ एवं 30- बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के कुछ अंश भाग में 132 बूथ पर होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 23 मई गुरुवार की शाम 6 बजे से चुनावी प्रचार- प्रसार थम जाएगा.
शिवहर: जिले में छठे चरण के दौरान 25 मई को 22- शिवहर विधानसभा क्षेत्र के 317 बूथ एवं 30- बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के कुछ अंश भाग में 132 बूथ पर होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर 23 मई गुरुवार की शाम 6 बजे से चुनावी प्रचार- प्रसार थम जाएगा. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार के निर्देश पर मतदान समाप्ति के 48 घंटा पूर्व प्रचार अभियान बंद होने के साथ चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के वाहनों पर से बैनर, पोस्टर एवं लाउडस्पीकर उतार लिया जाएगा. चुनावी प्रचार- प्रसार करने पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इस अवधि में यदि कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं. तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए दो वर्ष का कारावास या जुर्माना दोनों लगाया जाएगा. जिला प्रशासन के लिए आखिरी 72 घंटा है काफी महत्वपूर्ण शिवहर: शिवहर संसदीय क्षेत्र में 25 मई को छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को आखिरी 72 घंटा काफी महत्वपूर्ण है. इसको लेकर एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर शिवहर पुलिस द्वारा पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है. जो भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए सभी मतदाताओं को अपने- अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर निर्भिक होकर मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के कई कंपनियां मंगलवार को जिले में आना शुरू हो गया है. प्रचार- प्रसार में जो भी बाहरी लोग आये है. वे गुरुवार की शाम प्रचार- प्रसार समाप्ति के साथ जिला छोड़ देंगे. साथ ही मतदान दल के लिए श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के डिस्पैच सेंटर पर अलग- अलग काउंटर बनाए जा रहे हैं. जहां मतदान कर्मी योगदान करेंगे और शुक्रवार की शाम तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम मशीन को पहुंचाया जाएगा. साथ ही चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिस व प्रशासनिक स्तर के सभी अधिकारी व कर्मियों को मतदान केंद्र तक जाने व आने में सतर्कता के साथ प्रशासनिक निर्देश का अनुपालन करना होगा. चुनाव को लेकर जिले के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगा, ताकि चुनाव के दौरान या चुनाव के पूर्व असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. भीषण गर्मियों के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर रहेगी शीतल पेयजल की व्यवस्था शिवहर: जिले में पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मियों के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को अच्छा खासा ख्याल रखा जाएगा. छठे चरण के दौरान 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार के निर्देश पर जिले के कुल 499 मतदान केंद्रों पर शीतल पेयजल उपलब्ध कराना सबसे पहली प्राथमिकता है. इसके लिए डीएम ने सभी बीडीओ व सीओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को लगातार निरीक्षण कर मतदाताओं को मतदान कराने के लिए हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. मतदान केंद्रों पर शीतल पेयजल, शौचालय, रैंप, मतदाताओं को बैठने की व्यवस्था, बिजली- पंखा, मतदान केंद्र तक आने जाने के रास्ता को दुरुस्त कराने जैसी हर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. ताकि मतदान दिवस के दिन मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. साथ ही 85 प्लस से ऊपर एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर से लेकर हर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है