अब फ्यूज कॉल के लिए सुबह, शाम व रात में एक घंटे कटेगी बिजली

बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने व उपभोक्ता फ्यूज कॉल पर त्वरित कार्रवाई करने को लेकर विद्युत विभाग ने कार्य योजना तैयार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:24 PM

डुमरा. बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने व उपभोक्ता फ्यूज कॉल पर त्वरित कार्रवाई करने को लेकर विद्युत विभाग ने कार्य योजना तैयार किया है. भीषण गर्मी व आगामी मानसून की स्थिति को देखते हुए निर्बाध व सुचारु रूप से विद्युतआपूर्ति एवं उपभोक्ताओ के विद्युत संबंधी समस्याओ के त्वरित कार्रवाई के लिए जिला स्तरीय क्यूआरटी टीम का गठन किया है. डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर विद्युत विभाग ने अब लाइन काटने का समय भी निर्धारित कर दिया हैं. जिले के सीतामढ़ी व पुपरी विधुत प्रमंडल के उपभोक्ता फ्यूज कॉल व लाइन रख-रखाव संबंधित शिकायत अब जिला नियंत्रण कक्ष, शक्ति उप केंद्र, कनीय विधुत अभियंता व सहायक विद्युत अभियंता के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क स्थापित कर दर्ज करा सकते हैं. विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से विद्युत आपूर्ति के उद्देश्य से सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में फ्यूज कॉल व लाइन रख-रखाव कार्य के लिए 11 केवी फीडर शटडाउन का समय-सरणी निर्धारित कर दिया है, ताकि निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके. इसको लेकर विद्युत कार्यपालक अभियंता सभी अभियंताओं व तकनीकी कर्मियों को निर्देश दिया है कि किसी भी मोबाइल कॉल का तुरंत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेंगे. बताते चले कि गत 30 मई को डीएम ने सीतामढ़ी व पुपरी विद्युत प्रमंडल के कार्यो का समीक्षा कर निर्देश दिया था कि बढ़ते तापमान व गर्मी को देखते हुए निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करना सुनिश्चित करे. साथ ही उपभोक्ताओं के समस्या का समाधान के लिए उन्होंने कंट्रोल रूम का दूरभाष को सार्वजनिक करने का भी निर्देश दिया था, ताकि कोई भी उपभोक्ता विद्युत की स्थिति की जानकारी के साथ अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कॉल कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version