सुप्पी. क्षेत्र के उच्च विद्यालय सुप्पी के मैदान में बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर सुप्पी, रीगा, बैरगनिया व मेजरगंज के बिजली कर्मियों ने अपने मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना कर रहे कर्मियों ने बताया कि उनकी विभाग से एक ही मांग है कि हम एजेंसी के अंदर काम नहीं करेंगे. बिजली विभाग पहले से बहाल सभी कर्मियों को अपने अंदर में काम करवाए. जिससे कर्मियों को एजेंसी द्वारा किए जा रहे अन्यायपूर्ण व्यवहार से छुटकारा मिले. उनके द्वारा बताया गया कि अगर 25 जून 2025 तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे बिहार के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. मौके पर दर्शन कुमार, विजय राम, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, सोनू कुमार व संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है