सीबीआइ अफसर बताकर पुणे के इंजीनियर से ठगी करने वाला गिरफ्तार

खुद को सीबीआइ अफसर बता कर लाखों की ठगी करने वाला शख्स गुरुवार की रात महाराष्ट्र के पुणे साइबर सेल के हत्थे चढ़ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:17 PM

परिहार(सीतामढ़ी) खुद को सीबीआइ अफसर बता कर लाखों की ठगी करने वाला शख्स गुरुवार की रात महाराष्ट्र के पुणे साइबर सेल के हत्थे चढ़ गया. साइबर सेल ने परिहार थाने की पुलिस के सहयोग से महादेवपट्टी गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सलीम अंसारी गांव के रज्जाक अंसारी का पुत्र है. परिहार थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने बताया कि साइबर फ्रॉड मामले में पुणे पुलिस ने महादेवपट्टी से उसकी गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय की इजाजत से पुणे पुलिस अपने साथ लेकर गयी है. महाराष्ट्र के पुणे निवासी कंप्यूटर इंजीनियर सोमनाथ चटर्जी को वीडियो कॉल कर आरोपी ने खुद को सीबीआइ का ऑफिसर बताया. इस कार्य में सलीम के अलावा एक और आरोपी शामिल था, जो सीबीआइ का सीनियर ऑफिसर बनकर पीड़ित से बात करता था. आरोपी ने वीडियो कॉल कर पीड़ित को कहा कि मनी लांड्रिंग के एक केस में आपके खिलाफ सबूत मिले हैं. फिर कॉल के माध्यम से ही सोमनाथ को डराया गया. पीड़ित को यकीन दिलाने के लिए वर्दी वगैरह भी दिखाया करता था. आरोपियों ने बाद में उन्हें एक अकाउंट नंबर देकर कहा कि यह कोर्ट का अकाउंट नंबर है. फिर कहा कि आप अपने सारे रुपये इस अकाउंट में ट्रांसफर कर दें. 24 घंटे बाद आपके सारे पैसे वापस मिल जाएंगे. इस तरह कोर्ट को यकीन हो जाएगा और आप बरी हो जाएंगे. सोमनाथ चटर्जी ने उस अकाउंट में 10.70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया. 24 घंटे बाद पैसा वापस नहीं मिलने पर उन्होंने आरोपी को फोन लगाया. फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने पुणे के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. मामला मई 2024 का है. गिरफ्तार शख्स के पिता ने बताया कि उसका पुत्र पुणे में मजदूरी करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version