सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में गुरुवार से स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2024-26 के प्रथम सूची में चयनित छात्रों का नामांकन गुरुवार से शुरू हो चुका है. कालेज प्रबंधन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, नामांकन आगामी 20 फरवरी तक होगा. छात्रों को सूचित किया गया है कि वे नामांकन से पहले अपना-अपना APAAR ID अवश्य रूप से बनवा लेंगे. बिना अपार आइडी के नामांकन नहीं होगा. APAAR आइडी किसी भी साइबर कैफे के माध्यम से आनलाईन बनवाया जा सकता है. वहीं, नामांकन के साथ-साथ प्रत्येक छात्र अपने एवं अपने माता-पिता/अभिभावक में किसी एक के हस्ताक्षर के साथ एक शपथ पत्र भी देंगे, जिसमे 75% उपस्थिति का विवरण होगा तथा उपस्थिति न होने के कारण नामांकन रद्द करने का पूर्ण अधिकार महाविद्यालय के पास सुरक्षित होगा. शुल्क भी वापस नहीं होगा. इस आशय का एक शपथ पत्र के साथ ही नामांकन संभव होगा. एक पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, एक सादा कागज पर हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, जाति प्रमाण पत्र, यदि लागू हो, तो उसकी एक प्रति, स्नातक के पंजीयन प्रपत्र की एक प्रति, अंक-पत्र की एक प्रति. नामांकन के इच्छुक सभी छात्र स्वयं महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन अपने-अपने विभाग में कराएंगे एवं प्राप्त करेंगे. इंग्लिश सब्जेक्ट का सत्यापन कक्ष संख्या-18 में होगा तथा केमेस्ट्री का सत्यापन लाइब्रेरी में होगा. इसके बाद महाविद्यालय के वेबसाइट www.goenkacollege.org पर छात्र स्वयं को रजिस्टर करेंगे. रजिस्टर करने के बाद प्रत्येक छात्र को एक यूजर आईडी तथा पासवर्ड प्राप्त होगा. अपने यूजर आईडी के माध्यम से लौगइन कर सभी डिटेल्स को भर कर आनलाईन पेमेंट करेंगे. सक्सेसफुल पेमेंट के बाद नामांकन चालान की एक प्रति के साथ उपर्युक्त वर्णित दस्तावेर्जा के साथ महाविद्यालय में जमा करेंगे. अगर अपने दस्तावेजों को नामांकन चालान के साथ जमा नहीं किया, तो आपका नामांकन नहीं माना जायेगा. अगर जिस विषय से ग्रेजुएशन किया है तथा पीजी में किसी अन्य विषय से अप्लाई किया है, तो अभी नामांकन नहीं होगा. नामांकन उस विषय में सीट रिक्त रहने पर ही होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है