डुमरा. दीपावली को लेकर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे, इसके लिए गुरुवार को सीतामढ़ी शहर के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गयी है. जाम की समस्या उत्पन्न न हो, इसको लेकर सदर एसडीओ संजीव कुमार व एसडीपीओ राम कृष्णा ने संयुक्त रूप से अस्थायी ट्रैफिक प्लान जारी किया है. बताया गया है कि सीतामढ़ी शहरी क्षेत्र में पूर्वाह्न 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक बस व ट्रक समेत अन्य बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
– बस व ट्रक का इन रास्तों से होगा परिचालन
• मेहसौल प्राइवेट बस स्टैंड व सरकारी बस स्टैंड से निकलने वाली सभी बसें मेहसौल चौक की ओर नहीं जाएंगी. ये सभी बसे आजाद चौक होकर अपने गंतव्य की ओर जाएगी.
• रीगा की ओर से आने वाले किसी भी प्रकार के बड़े व चार पहिया वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा. जानकी स्थान से गौशाला चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा.
• शिवहर व बेलसंड की ओर से आने वाले सभी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा. जानकी स्थान से गौशाला चौक होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगा.• आजाद चौक से कोई बड़ा वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है