बागमती की तेज धारा से हो रहा कटाव
बागमती की तेज धारा से हो रहा कटाव
सीतामढ़ी: मेजरगंज में विगत एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. खास बात यह कि बागमती की तेज धार से प्रखंड के रुसलपुर, छनकी व पड़ोसी प्रखंड सुप्पी के जमला, परसा व ढेंग गांव के किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतिहर जमीन का कटाव जारी है. बताया जाता है इन खेतों में धान व गन्ने की फसल लगी हुई थी.
खेतों को कट कर लगातार बागमती नदी में विलीन होते देख स्थानीय किसान मायूस हो गये हैं. मुखिया चंदेश्वर नारायण सिंह ने कहा कि प्रति वर्ष बागमती नदी के समीप बसे गांव के किसानों को तबाही का सामना करना पड़ता है. वहीं, सरकार व प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है. स्थानीय किसान जगन्नाथ सिंह, संजय कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, जगदीश नारायण सिंह, राकेश सिंह, जय मंगल सिंह व शिव शंकर सिंह समेत दर्जनों किसानों ने बताया कि लगातार हो रहे कटाव के कारण भारी उनके खेतों में लगे फसल की भारी बर्बादी हुई है.
उक्त लोगों ने प्रशासन से इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायता की गुहार लगायी है. इस संबंध में सीओ चंदन कुमार ने बताया कि घाट का निरीक्षण करने के बाद डीएम को रिपोर्ट भेजा जा रहा है. निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.