profilePicture

तरियानी छपरा में कृषि क्लिनिक की स्थापना से किसानों की आय में होगी वृद्धि

जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरियानी छपरा पंचायत में एडीएम मेधावी ने अनुमंडल स्तरीय कृषि क्लिनिक की स्थापनासह उद्घाटन किया गया.

By RANJEET THAKUR | March 13, 2025 9:59 PM
an image

शिवहर. जिले के तरियानी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तरियानी छपरा पंचायत में एडीएम मेधावी ने अनुमंडल स्तरीय कृषि क्लिनिक की स्थापना सह उद्घाटन किया गया.साथ ही उन्होंने कहा कि इस क्लिनिक का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती-बाड़ी से संबंधित समस्याओं का समाधान प्रदान करना है.इस क्लिनिक की स्थापना से किसानों को अपनी फसलों की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी.जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी.साथ ही यह क्लिनिक कृषि विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करेगा.जोकि क्लिनिक में मिट्टी की जांच, पौधों की बीमारियों का इलाज और बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी. कहा कि इस क्लिनिक के माध्यम से किसानों को पौधों की गुणवत्ता में सुधार करने, उत्पादन बढ़ाने और कृषि को एक नया दिशा देने में मदद मिलेगी.यह क्लिनिक बिहार सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा.जो किसानों की समस्याओं का समाधान प्रदान करेगा और राज्य के कृषि विकास में योगदान करेगा.कहा कि यह कृषि क्लिनिक किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा होगी.जहां वे अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे.इस क्लिनिक के माध्यम से किसानों को पौधों की बीमारियों का इलाज, मिट्टी की जांच और अन्य कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान किया जाएगा.मौके पर उद्योग महाप्रबंधक प्रणय कश्यप, पौधा संरक्षक सुशील कुमार, मुखिया जनप्रतिनिधि नितेश सिंह, कृषि क्लिनिक के संचालक शिवेंद्र प्रताप राठौर समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version