आज नहीं खिलेगी धूप, 20 से 50 एमएम बारिश का अनुमान

चार दिन बार शुक्रवार को जिले के विभिन्न इलाकों में कुछ देर के लिए कहीं बुंदाबांदी तो कहीं रिमझिम फुहारों वाली बारिश हुई.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 8:18 PM

सीतामढ़ी. चार दिन बार शुक्रवार को जिले के विभिन्न इलाकों में कुछ देर के लिए कहीं बुंदाबांदी तो कहीं रिमझिम फुहारों वाली बारिश हुई. इस बारिश से जिले के किसान काफी खुश हैं, क्योंकि किसानों को इस वक्त बारिश का इंतजार है. हालांकि, बाद में दिन भर आसमान में बादल छाया रहा, लेकिन बारिश बंद रही. मध्यम गति से रुक-रुककर हवा चलती रही, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की. हालांकि, मौसम विभाग की ओर से जिले के लिए प्रतिदिन बारिश का अनुमान जताया जा रहा है, लेकिन अबतक मात्र तीन दिन ही ठीक से मॉनसून की बारिश हो सकी है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार की रात से शनिवार तक जिले में 20 से 50 एमएम तक बारिश का अनुमान जताया गया है. शनिवार को धूप नहीं खिलने का अनुमान है. जबकि, रविवार व सोमवार को एक-एक घंटे के लिए धूप खिलने का अनुमान जताया गया है. बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार-पांच दिन लगातार आसमान में बादल छाये रहने और रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version