धूप और गर्मी के मारे हर कोई बेहाल
पिछले चार दिन से जिले में पड़ रही हाहाकारी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आसमान से सूरज आग उगल रहा है,
सीतामढ़ी. पिछले चार दिन से जिले में पड़ रही हाहाकारी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आसमान से सूरज आग उगल रहा है, जिसके चलते एक बार फिर लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. हालांकि, विचलित करने वाली असहनीय गर्मी के चलते लोगों का घर में रहना भी दुश्वार हो चुका है. न घर में आराम मिल पा रहा है और न घर से बाहर निकलने की लोग हिम्मत जुटा पा रहे हैं. पंखों से भी गर्म हवा निकल रही है. सुबह 10 बजे से ही सरेह, सड़क, चौक-चौराहा और बाजारों में सन्नाटा पसर जा रहा है. इस दरम्यान बिजली की कटौती भी हो रही है, जिसके बाद लोग गर्मी के मारे बेहाली महसूस कर रहे हैं. हर कोई पसीने से तर-बतर दिखा. 24 घंटे लोगों के शरीर पसीने से भींगे दिखाई दे रहे हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अचानक ऐसी गर्मी का कारण न्यूनतम तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि है. बताया कि पिछले करीब चार दिन से जिले में अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, लेकिन न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. हालांकि, सोमवार को न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है