24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्मी के मारे बेचैन दिखा हर कोई

जिले में लगातार छठे दिन भी असहनीय गर्मी और शरीर को झुलसा देने वाली भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहा.

सीतामढ़ी. जिले में लगातार छठे दिन भी असहनीय गर्मी और शरीर को झुलसा देने वाली भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहा. उल्टे सोमवार की तुलना में मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान अधिक रहा. सुबह नौ बजे से ही पसीने से लोगों के शरीर भींगने लगे थे. जैसे-जैसे दिन उपर उठता गया, गर्मी के मारे लोगों की बेचैनी बढ़ती गयी. गर्मी की मार आम जनजीवन पर पड़ रही है. लोग जरूरी काम-काज भी नहीं निबटा पा रहे हैं. आवश्यक योजनाएं टालनी पड़ रही है. पशुपालकों को मवेशियों का चारा जुटाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. काम-काजी लोगों को ऑफिस का काम निबटाना भारी पड़ रहा है. व्यवसायी व आम दुकानदार दुकान खोलकर बैठ रहे हैं, लेकिन ग्राहक नदारद हैं. शाम ढ़लने के बाद ही सड़कों, चौक-चौराहों और बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रहे हैं. सुबह नौ से शाम पांच बजे तक हर जगह सन्नाटा पसरा रहता है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद के अनुसार, बारिश की फिलहाल अगले दो-तीन दिन कोई संभावना नहीं जतायी जा रही है. बुधवार से तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है, लेकिन फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें