24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान बाद इंजीनियरिंग कॉलेज गोसाईपुर में रखी जायेगी इवीएम

जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग 20 मई को है. उस दिन वोटिंग के बाद पोल्ड इवीएम को इंजीनियरिंग कॉलेज, गोसाईपुर में रखी जायेगी.

सीतामढ़ी. जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर वोटिंग 20 मई को है. उस दिन वोटिंग के बाद पोल्ड इवीएम को इंजीनियरिंग कॉलेज, गोसाईपुर में रखी जायेगी. उसी कॉलेज में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की इवीएम को सुरक्षित रखने के लिए वज्रगृह बनाया गया है. इस स्थल पर इवीएम संग्रह करने के लिए विस क्षेत्रवार 15 -15 लगाए गए है. यहां पर पोल्ड इवीएम के साथ ही बीयू एवं वीवी पैट, पीठासीन पदाधिकारी की रिपोर्ट समेत अन्य कागजात संग्रह किए जायेंगे. — शिकायत वाली इवीएम अलग. उक्त संग्रह स्थल पर एक विशेष काउंटर बनाया गया है. वोटिंग के दिन बूथों पर गड़बड़ी के संबंध में जिला व अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और प्रेक्षक के समक्ष गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई हो, तो उक्त बूथ का इवीएम विशेष काउंटर पर जमा होगी. इसके आलावा पोलिंग एजेंट की अनुपस्थिति में मॉक पोल कराई गई हो, या कोई अप्रिय घटना के चलते इवीएम खराबी/ बदले जाने की सूचना प्राप्त हुई हो, तो पीठासीन पदाधिकारी अपने बूथ का इवीएम व कागजात विशेष काउंटर पर ही जमा करेंगे. काउंटर पर इवीएम प्राप्त करने के बाद मौजूद कर्मी मतदान कर्मी प्राप्ति रसीद जरूर देंगे. — विधासभा वार वज्रगृह प्रभारी नामित. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय के स्तर से विधान सभा वार वज्रगृह प्रभारी नामित कर दिया गया है. बथनाहा विस के प्रभारी भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार, तो परिहार विस के परिहार बीसीओ प्रशांत कुमार, सुरसंड विस के पुपरी बीसीओ दिलीप कुमार, बाजपट्टी विस के बोखड़ा के बीसीओ संदीप कुमार, सीतामढ़ी विस के डुमरा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंद्रनाथ राम, रून्नीसैदपुर विस के लिए भुतही के अवर निबंधक प्रभारी नियुक्त किए गए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें