17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से 13 केंद्रों पर आयोजित होगी फौकानिया व मौलवी की परीक्षा

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के तत्वाधान में 20 जनवरी से 13 केंद्रों पर फौकानिया व मौलवी की परीक्षा आयोजित होगी.

डुमरा. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के तत्वाधान में 20 जनवरी से 13 केंद्रों पर फौकानिया व मौलवी की परीक्षा आयोजित होगी. बताया गया कि उक्त परीक्षा 25 जनवरी तक संचालित होगी. जिसमे कुल 4940 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें फौकानिया के 3482 व मौलवी के 1458 परीक्षार्थी शामिल है. उक्त परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं केंद्रों पर वीक्षण कार्य के लिए वीक्षको की प्रतिनियुक्ति रेंडमाइजेशन के आधार पर किया गया है. जिसकी सूची सभी केंन्द्राधीक्षको को उपलब्ध करा दिया गया है. –योगदान नहीं करने वाले वीक्षको पर होगी कार्रवाई डीईओ ने प्रतिनियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को निर्देश दिया है कि 18 जनवरी को विद्यालय से विरमित होकर उसी दिन संबंधित परीक्षा केंद्र पर योगदान करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि संबंधित परीक्षा केंद्र पर योगदान नहीं करने की स्थिति में ऐसा माना जायेगा कि आपकी मंशा परीक्षा कार्य में व्यवधान उत्प्न्न करना है. ऐसी स्थिति में संबंधित शिक्षक व शिक्षिका के विरुद्ध परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए डीएम को अनुशंसित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें