जमीन खोद कर अपह्त युवक का नरकंकाल निकाला

पुपरी डीएसपी व थानाध्यक्ष ने दो वर्ष पुराने अपहरण कर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल छः बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 9:39 PM

सीतामढ़ी. पुपरी डीएसपी व थानाध्यक्ष ने दो वर्ष पुराने अपहरण कर हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल छः बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना के खराजपुर गांव निवासी निरज मिश्रा, मोहन कुमार, निरज झा, राजीव कुमार, अरविंद कुमार व प्रदीप कुमार के रूप में की गई है. इसकी जानकारी समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस वार्ता कर दी है. एसपी ने बताया है कि पुपरी से अपहृत युवक का पुलिस ने दो वर्ष बाद दरभंगा से कंकाल बरामद कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही युवक की अपहरण कर हत्या करने में शामिल छह लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुपरी के हरदिया निवासी आशीष कुमार झा की प्रेम-प्रसंग के कारण 27 अप्रैल 2022 को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद दरभंगा जिले के बहादुरपुर स्थित एक बगीचा में शव को दफना दिया गया था. –18 फरवरी 2024 को मां ने अपहरण की दर्ज करायी थी प्राथमिकी हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर अपहृत का मोबाइल और उसके मृतक शरीर का अवशेष बरामद किया गया है. बताया कि पुपरी के हरदिया गांव निवासी शशिनाथ झा की पत्नी लड्डू देवी ने पुपरी थाने में 18 फरवरी 2024 को पुत्र के अपहरण की एफआईआर करायी थी. जबकि, अपहरण की घटना की तिथि 27 अप्रैल 2022 बताया गया था. उक्त कांड के खुलासा के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी साक्ष्य और भौतिक साक्ष्य का सत्यापन कर घटना में संलिप्त अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें आरोपित ने पुलिस को बताया कि अपहृत आशीष कुमार झा की वर्ष 2022 में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दिया और शव को दरभंगा जिले के बहादुरपुर स्थित एक बगीचा में दफना दिया था. इसके बाद शव के अवशेष को बरामद करने के लिए पुपरी डीएसपी अतनु दत्ता के नेतृत्व में एक टीम गठन कर दंडाधिकारी के नेतृत्व में बताये स्थान पर खुदाई कर कंकाल बरामद किया गया, जो आरोपितों ने मृतक आशीष झा के कंकाल होने की बात स्वीकार की है. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पुलिस को बताया कि आशीष का अपने ही गांव की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और वह उस लड़की से शादी करना चाहता था. मगर, लड़की के पिता ने उसकी शादी राजीव कुमार से करा दी. शादी के बाद आशीष ने सोशल मीडिया पर अपना और प्रेमिका का फोटो डालना शुरु कर दिया था. इसके कारण उसकी अपहरण कर हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि अरविंद कुमार की निशानदेही पर ही घटना में शामिल अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version