उत्पाद पुलिस पर मजदूर की गलत गिरफ्तारी का आरोप, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
उत्पाद पुलिस पर मजदूर की गलत गिरफ्तारी का आरोप लगाकर परिजनों व समर्थक ग्रामीणों ने हंगामा किया.
सोनबरसा. उत्पाद पुलिस पर मजदूर की गलत गिरफ्तारी का आरोप लगाकर परिजनों व समर्थक ग्रामीणों ने हंगामा किया. साथ ही रविवार की सुबह भुतही थाना क्षेत्र के एनएच 77 दोस्तियां चिरान मिल के पास करीब आधा घंटा तक रोड जाम कर विरोध जताया. रोड जाम में शामिल सिया देवी, प्रमीला देवी, सुंदर देवी, कविता देवी, शालनी देवी, कौशल्या देवी, चंदन कुमार, सत्यनारायण पासवान, मनीष कुमार, आकाश कुमार, किसन पासवान सहित दो दर्जन महिला व पुरूष उत्पाद विभाग की टीम को बुलाने की मांग करने लगे. चौकीदार सरोज पासवान ने जाम स्थल पर आकर समझाने बुझाने का प्रयास किया, किंतु लोग नहीं माने. बाद में चौकीदार ने थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी से मोबाइल पर कॉल कर इन लोगों की बात करायी, जिसके बाद रोड जाम खत्म किया गया. रोड जाम में शामिल लोगों का कहना है कि शनिवार की शाम मजदूर कर वापस घर लौट रहे दोस्तियां वार्ड नंबर 12 निवासी स्व गजेंद्र पासवान के पुत्र तेजनारायण पासवान को चिलरा मोड़ एनएच 77 के पास उत्पाद पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. उसे शराब के नशे में पकड़े जाने की बात कही गयी. गिरफ्तार व्यक्ति के परिजन का आरोप है कि बिना मशीन से जांच किये उत्पाद टीम उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गये. वहीं, उत्पाद के एएसआइ गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति शराब के नशे में था. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में इसकी पुष्टि की गयी है. इसके बाद उसे अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु मुख्यालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है