बीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण
प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय द्वारा मध्य विद्यालय परसौनी गोप का निरीक्षण किया गया.
पुरनहिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय द्वारा मध्य विद्यालय परसौनी गोप का निरीक्षण किया गया. इस दौरान 3 बजे विद्यालय में बच्चों की भौतिक उपस्थिति शून्य था. जबकि कुल नामांकित 442 छात्र के विरुद्ध 222 की उपस्थिति पंजी में संधारित थी.पीएम पोषण योजना के तहत विद्यालय में अवशेष चावल 20.450 क्विंटल की जगह भौतिक सत्यापन में कुल 15 क्विंटल चावल ही उपलब्ध पाया गया. शिक्षक प्रिंस कुमार व उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब थे.जिससे प्रतीत होता है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा विभागीय कार्यों के प्रति स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करते हुए विद्यालय के पठन-पाठन कार्य एवं वित्तीय कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है. विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यहीनता का द्योतक है.जिससे विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है.प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित अनुपस्थित शिक्षकों का निरीक्षण तिथि का वेतन स्थगित करते हुए पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है