बोखड़ा पीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण व वेतन बंद

डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई,

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 9:24 PM

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई, जिसमें डीएम द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्रों पर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करें. ताकि भवन निर्माण हो सके. सभी सूचकांक में लचर प्रदर्शन के कारण बोखड़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए वेतन बंद की गई. जिन प्रखंडों में चिकित्सक, एएनएम व जीएनएम की कमी है, उसके लिए रेशनलाइजेशन करने का निर्देश दिया गया. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर दवा की पर्याप्त उपलब्धता एवं नियमित जांच की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा गया. समीक्षा बैठक में टीकाकरण, पोषाहार, एएनसी जांच, टीवी उन्मूलन, संस्थागत प्रसव व सदर अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गयी. बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला विक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग, डीसीएम स्वास्थ्य विभाग समेत सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version