दवा दुकानदार से मांगी पांच लाख की रंगदारी

थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव निवासी घनश्याम बिहारी गुप्ता ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिक की दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 8:34 PM

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव निवासी घनश्याम बिहारी गुप्ता ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिक की दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिक में पांच लाख रूपये की रंगदारी देने की मांग करने तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए अथरी गांव निवासी मथुरा प्रसाद सिंह के पुत्र शिवम कुमार उर्फ कल्लू सिंह को आरोपित किया है. कहा है कि अथरी चौक पर “जीवन ज्योति मेडिकल स्टोर्स ” नाम से उनकी दवा दुकान है, जिसका संचालन वे विगत कई वर्षों से करते आ रहे हैं .विगत 30 मई की सुबह करीब 10.07 बजे आरोपित शिवम कुमार उर्फ कल्लू सिंह उनके दुकान पर आकर उनसे पांच लाख रूपये की रंगदारी देने की मांग की और नहीं देने पर दुकान बंद करने एवं जान से मारने की धमकी दिया. आरोपित ने कहा कि मेरा ग्रुप बहुत बड़ा है कहीं भी किसी भी समय तुम्हारी हत्या करवा दूंगा. प्राथमिकी में कहा है कि इसी प्रकार की धमकी आरोपित के द्वारा उसके पुत्र को भी दी गयी. साथ ही उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9229793233 से कॉल करके रंगदारी की राशि की मांग की गयी. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि शिवम कुमार उर्फ कल्लू सिंह का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है तथा उनके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले भी दर्ज है. पूर्व में आरोपित कई बार जेल भी जा चुका है. कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version