13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड दक्षता परीक्षा के अंतिम दिन फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

पुलिस केंद्र में चल रही गृहरक्षकों(होमगार्ड) बहाली प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को जांच के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया.

सीतामढ़ी. पुलिस केंद्र में चल रही गृहरक्षकों(होमगार्ड) बहाली प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को जांच के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया. वह एक लाख रुपये लेकर दूसरे अभ्यर्थी के बदले बहाली प्रक्रिया में दौड़ लगाने आया था. लेकिन, दौड़ लगाने से पहले ही पकड़ा गया. पकड़े गये युवक की पहचान भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के दूलदुलिया गांव निवासी संतोष यादव के रूप में की गयी. वह रुन्नीसैदपुर के एक अभ्यर्थी के बदले में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में शामिल होने आया था. इसकी जानकारी गृहरक्षा वाहिनी के जिला कमांडेंट गौतम कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि सुबह में आवेदकों की जांच के दौरान फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद उसे डुमरा पुलिस को सौंप दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मानिकचौक गांव निवासी संतोष कुमार सिंह नामक अभ्यर्थी ने भागलपुर के सुमित कुमार के नाम के युवक से बहाली प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता पास कराने के लिए सेंटिंग किया था. सुमित के कहने पर संतोष यादव एक लाख रुपये के लालच में आकर रुन्नीसैदपुर प्रखंड के अभ्यर्थी के बदले दौड़ने के लिए सीतामढ़ी पुलिस केंद्र पहुंच गया. जहां सुबह में अभ्यर्थियों का आवेदन फॉर्म व पहचान वेरिफाई की जा रही थी. इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस संबंध में प्रभारी काउंटर-एक सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, बथनाहा रामचंद्र यादव के आवेदन पर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें