इलाज के दौरान मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
नगर के कारगिल चौक स्थित पोपुलर हर्ट हॉस्पिटल में आपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. नगर के कारगिल चौक स्थित पोपुलर हर्ट हॉस्पिटल में आपरेशन के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी. मृतक की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के परवाहा गांव निवासी बुटा साह के 55 वर्षीय पुत्र बद्री साह के रूप में की गयी है. मौत की जानकारी मिलते मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. बाद में मेहसौल थाना के एएसआइ फारुख अंसारी, पीएसआइ प्रियंका कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गुस्साए परिजनों को शांत कराया. मृतक के पुत्र देवचंद्र साह ने बताया कि वह डॉ श्याम कुमार के पास इलाज के लिए आये थे. चिकित्सक के द्वारा हर्ट जांच के लिए पोपुलर हर्ट हॉस्पिटल भेज दिया. मरीज को देखने के नाम पर पहले 600 फिर 11 हजार रुपए जमा कराया गया. जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि हर्ट का एक बल्व काम नहीं कर रहा है. तत्काल आपरेशन करना होगा. आपरेशन के नाम पर 1.35 लाख रुपये जमा करने की बात कही गयी. 50 हजार रुपये जमा किया. आपरेशन के थोड़ी देर बाद हॉस्पिटल के कर्मी ने बताया कि बद्री साह की मौत हो गयी है. वहीं, मृतक के भाई राजेंद्र साह ने आरोप लगाया कि मेरे बड़े भाई को हर्ट की पहले से कोई बीमारी नहीं थी, तो अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा आपरेशन किस बात की गयी. वहीं, अस्पताल के चिकित्सक डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बद्री साह की हर्ट में खराबी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है