पुरनहिया. कोल्हुआ ठिकहां पंचायत के कोल्हुआ निवासी राम कलेवर साह के पुत्र 26 वर्षीय राकेश साह व 22 वर्षीय रमेश साह की हत्या की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया. वहीं, मृतक के पिता लगातार विचलित हो रहे हैं. मामले में पिता ने बताया रविवार सुबह 7 बजे अपने पुत्र से बात हुई थी. जिसमें उसने कहा था कि आज सामानों की बिक्री कर शाम में बस पकड़ कर घर आऊंगा. उसके बाद से कोई संपर्क नहीं होने पर मन विचलित होने लगा. कल सुबह यानी सोमवार को उसकी मृत्यु की सूचना मिलने पर बड़ा पुत्र राजेश साह 4 अन्य ग्रामीणों के साथ सिंहभूमि के लिए प्रस्थान कर गये. राकेश की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व हुई थी. उसके 3 वर्ष की एक लड़की की है. ग्रामीणों की माने तो करीब 5 वर्ष से झारखंड के विभिन्न जगहों पर रहकर राकेश फेरी का काम किया करता था. छोटा भाई रमेश भी 2 साल से उसके साथ फेरी का काम करने लगा था. उसी की आमदनी से परिवार का जीवन बसर होता था. ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस मुखबरी का संदेह होना भी हत्या का कारण हो सकता है. समाचार संप्रेषण तक शव घर पर नहीं पहुंचा था. घटना झारखंड के पश्चिम सिंहभूमि जिले में रविवार की बताई जा रही है. जिसमें नक्सलियों ने दोनों युवक सहित तीन की पीट – पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को नदी किनारे फेंक दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है