बिजली की करेंट से किसान की हुई मौत
थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बा उत्तरी गांव में शुक्रवार को बिजली के करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है.
पिपराही: थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बा उत्तरी गांव में शुक्रवार को बिजली के करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई है.वही मृतक किसान की पहचान गांव के 60 वर्षीय रूपनारायण पासवान के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आम की सुरक्षा के लिए चारो तरफ से बिजली का नंगा तार बिछाया गया था. इसी बीच रूपनारायण खेत में बांस काटने के लिए जा रहा था.तभी अचानक वह बिजली के नंगा तार के संपर्क में आ जाने से उसकी मौत हो गई. तथा थानाध्यक्ष संजय स्वरूप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है