डुमरा में कद्दू चोरी रोकने पर किसान की हत्या, आंख भी फोड़ी

डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात कद्दू की खेत की रखवाली के दौरान चोरों ने किसान की ईंट व चाकू से हमला कर हत्या कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:11 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात कद्दू की खेत की रखवाली के दौरान चोरों ने किसान की ईंट व चाकू से हमला कर हत्या कर दी. हमलावरों ने किसान आंख भी फोड़ दी. मृतक सुरेंद्र साह (40 वर्ष) लगमा गांव निवासी मौजे साह का पुत्र था. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पहुंचे और छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हत्या का सुराग तलाश करने को लेकर पुलिस ने श्वान दस्ते का सहयोग लिया. श्वान लगमा-सुहई की सीमा पर जाकर रुक गया. पुलिस को आशंका है कि हत्यारा दोपहिया या चार पहिया वाहन से घटना काे अंजाम देकर फरार हो गया होगा. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल से रक्त के नमूने व जरूरी चीजें एकत्र किये. जानकारी के अनुसार, किसान सुरेंद्र साह के खेत से दो दिन से लगातार कद्दू की चोरी हो रही थी. कद्दू चोर को पकड़ने के लिए किसान खेत में छिप गये. आधी रात को चोर किसान की खेत में घुसकर कद्दू की चोरी करने लगा. किसान के विरोध करने पर चोर किसान से भिड़ गया. इसके बाद ईंट व चाकू से हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया. आंखें भी फोड़ डाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version