अपराधियों ने किसान को मारी गोली, मौत
बसंतपट्टी अदौरी मुख्य पथ पर चौक से करीब तीन सौ मीटर पश्चिम एक किसान को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
पुरनहिया. बसंतपट्टी अदौरी मुख्य पथ पर चौक से करीब तीन सौ मीटर पश्चिम एक किसान को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल से पश्चिम दक्षिण दिशा की तरफ भाग गये. मृतक किसान की पहचान बसंतपट्टी निवासी 70 वर्षीय गोपाल साह के रूप में हुई. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. घटना का कारण प्रथम दृष्टया जमीन विवाद बताया है. ग्रामीणों की माने तो घटना शनिवार संध्या करीब 7 बजे की है. जब गोपाल साह अपने खेत से घूमते हुए चारा काटकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान चौक तरफ से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है