अन्नदाता हैं किसान : डीएम
समाहरणालय स्थित विमर्श-कक्षा में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिला
सीतामढ़ी. समाहरणालय स्थित विमर्श-कक्षा में शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. डीएम ने सर्वप्रथम पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत लाभार्थियों के भौतिक सत्यापन की समीक्षा की. पाया गया कि जिले में 176476 आवेदन सत्यापन के लिए विभिन्न प्रखंडों में लंबित है. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी तथा जिला कृषि पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर सभी लंबित भौतिक सत्यापन को निर्धारित समय सीमा के निष्पादित अंदर करने का निर्देश दिया. योजना का लाभ लेने वाले अयोग्य लाभुकों से राशि वापसी की समीक्षा की गयी. डीएओ को अविलंब सभी अयोग्य लाभुकों पर राशि वापसी को लेकर करवाई करने का निर्देश दिया. संबंधित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि किसान अन्नदाता हैं, इनको सहायता देने तथा सम्मान की भावना से अभिभूत होकर सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना चलायी जा रही है. संबंधित पदाधिकारियों को चाहिए कि योग्य किसानों को अचूक रूप से लाभ स-समय मिले.
— सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लंबित 574 आवेदनों को शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश
डीएम ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के मद्देनजर एजेंडावार विस्तृत समीक्षा की. किसानों द्वारा सेल्फ रजिस्ट्रेशन सत्यापन की प्रखंडवार समीक्षा की. पाया गया कि कुल 574 आवेदन सभी सीओ के पास सत्यापन के लिए लंबित है. डीएम ने अविलंब सभी आवेदनों को नियमानुसार निष्पादित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. ई-केवाईसी की प्रखंडवार समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में 2,54,709 ई-केवाईसी कर दिया गया है. 17679 इकेवाईसी लंबित है. शेष ई केवाईसी को कृषि समन्वयक तथा किसान सलाहकार के माध्यम से अविलंब पूर्ण कराने का डीएम ने सभी बीएओ को निर्देश दिया. एनपीसीआई आधार सीडिंग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में 11,360 अकाउंट में आधार सीडिंग नहीं हुआ है. किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भुगतान के लिए एनपीसीआई आधार सीडिंग आवश्यक है. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा जिला कृषि पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर लंबित एनपीसीआई आधार सीडिंग को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. आधार सुधार की समीक्षा के क्रम में डीएओ द्वारा बताया गया कि 978 में त्रुटि रहने के कारण किसान लाभ से वंचित हैं. डीएम ने सभी डीएओ को ऐसे किसानों को चिन्हित कर आधार में सुधार स-समय करवाने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, राजस्व संदीप कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, डीडीसीएलआर सदर, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, एलडीएम तथा अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है