किसानों ने खरीदी आठ लाख के कृषि यंत्र
साथ ही मेला में कुल आठ लाख रुपये के अनुदान का यंत्र रोटावेटर, राइस मिल, पंप सेट आदि यंत्रों को किसानों द्वारा खरीदा गया है.
शिवहर . जिला कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में मंगलवार को कृषि यांत्रिकीकरण मेला का शुभारंभ अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार ने की.तथा उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को सभी प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्रों से लैस कर खेती-बारी सुलभ बनाने के लिए अनुदानित दर पर कृषि यंत्र की खरीद करने के लिए इस प्रकार का मेला आयोजित कर रही है.इसका लाभ सभी किसानों को उठाना चाहिए.वही अपर समाहर्ता ने मेला में चार लाख अनुदान वाला दो स्वीकृति पत्र किसानों के बीच वितरण किया गया.साथ ही मेला में कुल आठ लाख रुपये के अनुदान का यंत्र रोटावेटर, राइस मिल, पंप सेट आदि यंत्रों को किसानों द्वारा खरीदा गया है.मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन, जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ एसके राय, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण शिखा आनंद समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है