चीनी मिल चालू करने के मुद्दे पर 16 जुलाई को किसान समागम

ईंखोत्पादक संघ के बैनर तले सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को स्थानीय किसान भवन में संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:17 PM

रीगा. ईंखोत्पादक संघ के बैनर तले सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को स्थानीय किसान भवन में संघ के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 16 जुलाई को रीगा चीनी मिल चालू करो के मुद्दे पर किसान समागम के आयोजन का निर्णय लिया गया. वहीं, बैठक में कहा गया कि एनसीएलटी, कोलकाता में तीन बार नीलामी की प्रक्रिया विफल हो चुकी है और चौथे नीलामी की तिथि अभी तय होनी बाकी है. केसीसी के नाम पर जो फर्जीवाड़ा किया गया है, और जिसको लेकर रीगा थाना में मिल प्रबंधन के विरुद्ध मुकदमा दायर हो चुका है. उस पैसे की वसूली के लिए स्थानीय बैंकों के द्वारा किसानों के निजी खाते का लेन-देन बाधित कर दिया गया है. वहीं, बिहार सरकार द्वारा ईंख मूल्य भुगतान के मद में स्वीकृत किए गए 51 करोड रुपए को रोक रखने के आदेश को संशोधित कर सीधे किसानों के खाते में भेजने का अनुरोध किया है. कहा गया है कि पिछले चार सालों में शिवहर जिला एवं सीतामढ़ी जिला के अलावे आस पड़ोस के करीब 40 हजार किसान परिवार एवं हजारों कामगार और दुकानदार, व्यापारी से जुड़े करीब पांच लाख की आबादी के घरों में त्राहिमाम मचा हुआ. इस बैठक में लखन देव ठाकुर, गुणानंद चौधरी, अनूठा लाल पंडित, मदन मोहन ठाकुर, पूर्व प्रमुख इंदल राय, पूर्व जिला पार्षद अजय कुमार सिंह, राम विनोद सिंह, रामाशंकर राय, ओम प्रकाश कुशवाहा, सत्येंद्र कुमार सिंह, शैल कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार सिंह, मुन्ना कुमार पटेल, विवेकानंद यादव, संजय साह, सुरेंद्र प्रसाद, शशि भूषण, महंत द्वारिका दास, सुनील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version